पुलिस की लापरवाही से असमाजिक तत्वों ने काटा रेलवे ट्रैक, संयोग से बचा हादसा

प्रतापगढ
04.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस की लापरवाही से असमाजिक तत्वों ने काटा रेलवे ट्रैक, संयोग से बचा हादसा
प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र बहरामई गाँव के सामने प्रयागराज लखनऊ रेलवे ट्रैक काटने का असमाजिक तत्वों द्आ प्रयास किया गया, आधी कटी पाई गई रेलवे ट्रैक। सूचना पर क्षेत्र में मचा हड़कम्प, रेलवे कर्मी और मानिकपुर पुलिस सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंडा जितेन्द्र सिंह परिहार मौके पर पहुंचे। मामले की गहन छानबीन जारी, समय पर जानकारी होने से टल गया बड़ा हादसा। यदि समय रहते जानकारी न हो पाती तो ट्रैक काट ले जाते बदमाश। सीओ कुंडा ने ट्रैक क्षतिग्रस्त करने की दी जानकारी। ट्रेन पलटाने की साजिश की इलाके में चर्चा। रामपुर सीआरपीएफ कैम्प पर हमले में सामने आया था कुंडा कनेक्शन। कोतवाली मानिकपुर पुलिस की लापरवाही से हो सकता था बड़ा रेल हादसा।मानिकपुर पुलिस क्षेत्र में गस्त करने के बजाए धनदोहन की तरफ आजकल ज्यादा दे रही है ध्यान। अवैध शराब के धंधे, हरे पेड़ो की कटान, पैसे लेकर फर्जी मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई बन गयी है मानिकपुर पुलिस की कमाई का जरिया। शिकायत के बाद भी उच्चाधिकारियों के कान पर नहीं रेग रही है जू।
Comments