प्रतापगढ में चरमराई कानून व्यवस्था, सर्राफा व्यापारी भाईयों को बदमाशो ने मारी गोली, एक की मौत-एक गंभीर

प्रतापगढ
09.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में चरमराई कानून व्यवस्था, सर्राफा व्यापारी भाईयों को बदमाशो ने मारी गोली, एक की मौत-एक गंभीर
प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने सराफा व्यवसाई भाईयों को मारी गोली इलाज के दौरान सर्राफा व्यापारी अहमद की अस्पताल् में हुई मौत भाई मुस्तकीम रेफर।पट्टी थाना क्षेत्र रायपुर निवासी अहमद को बदमाशो ने मारी गोली।दुकान बंद करके घर जा रहा थासराफा व्यवसाई।मुस्तकीम और अहमद दोनों सगे भाई मोटरसाइकिल से जा रहे थे घर।घर से महज 100 मीटर पहले ही बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम।सराफा व्यवसाई के बैग को लेकर फरार 50 लाख की ज्वैलरी व नगद ले कर हुए बदमाश फरार। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पट्टी नरेंद्र सिंह ।घटना शाम 6:00 बजे की
Comments