किसानों की समस्याओं को लेकर हुआ धरना, प्रदर्शन

प्रतापगढ
19.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
किसानों की समस्याओं को लेकर हुआ धरना, प्रदर्शन
प्रतापगढ़ जनपद में आवारा मवेशियों से फसल को नुकसान व किसानो के उत्पीड़न को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अ) ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी गेट के समीप धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने धरना प्रदर्शन के दौरान मण्डल अध्यक्ष नंदलाल तिवारी ने आरोप लगाया कि वेजुबान मवेशियो के द्वारा उनकी फसल को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके बावजूद गोशालाओं मे इनके प्रबन्ध प्रशासन नहीं कर रहा है। वहीं विभिन्न गांवो मे किसानो के उत्पीड़न को लेकर भी धरना प्रदर्शन के दौरान नाराजगी जताई गई। सभा की अध्यक्षता प्रदेश सचिव लक्ष्मी नारायण पाण्डेय व संचालन जिलाध्यक्ष नीतू गौतम ने किया। इस मौके पर किसान नेता राव वीरेन्द्र सिंह, रवि वर्मा, गुलाबा देवी, मालती देवी, हरिकेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Comments