शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, हजारों का हुआ नुकसान

प्रतापगढ
04.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग,हजारों का हुआ नुकसान
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के पुवासी गाँव स्थित चामुंडा गेट पर पवन जनरल स्टोर की दुकान में आज भोर तड़के शार्ट सर्किट से आग लग गई ,दुकान से भारी धुंआ उठता देख आसपास के लोगो ने दुकान मालिक पवन को सूचना दी,और आनन फानन में ग्रामीणों ने तुरंत दुकान पर ही लगे हैंडपंप से आग को बुझाने की पूरी कोशिश की,और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया ,जिससे व्यापारी का भारी नुकसान होने से बचा, दुकान का काउंटर , तथा खाद वितरण के लिए रखी pos मशीन तथा अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया, डायल 112 नंबर पुलिस, राजस्व निरीक्षक तथा स्थानीय लोग मौके पर पहुँच कर आग बुझाने में सहयोग किया।
Comments