भयमुक्त रहें व्यापारी, पुलिस देगी पूरी सुरक्षा--क्षेत्राधिकारी

प्रतापगढ
15.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भय मुक्त रहें व्यापारी, पुलिस देगी पूरी सुरक्षा- क्षेत्राधिकारी
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी पट्टी प्रभात कुमार ने नगर के व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। व्यापारी निर्भय और भयमुक्त होकर अपना व्यापार करें। पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे हर कदम पूरी तरह तैयार है। हाल ही में कस्बे के सर्राफ की हत्या कर लूट के मामले में भी पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों से वादा किया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा और घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे। बैठक में पट्टी कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक धमेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। इस बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामजी उमरवैश्य, महामंत्री घनश्याम , संरक्षक किशन कुमार शुक्ल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल, सभासद पति राम चरित्र वर्मा, कमलापती जायसवाल, लिल्लू जायसवाल, सुरेश जायसवाल, सर्राफा व्यापार के अध्यक्ष रमापति चौरसिया, बबलू सोनी, आलोक सोनी, धनीराम सोनी, रमाशंकर जायसवाल, रामू जायसवाल, प्रकाश गुप्ता, शुभम जायसवाल, समेत सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।
Comments