रास्ते के विवाद में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

प्रतापगढ
06.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रास्ते के विवाद में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रास्ते के विवाद में प्रतापगढ जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरब देउम मे हुई मंगलवार को मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षो की ओर से कई गंभीर धाराओ मे केस दर्ज किया है। गांव के रामदेव गुप्ता व तीर्थराज मिश्र के बीच अर्से से जमीनी विवाद चला आ रहा है। मंगलवार को तीर्थराज दीवार बनवा रहे थे इसका रामदेव गुप्ता के घर की महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। इसी बात पर दोनों पक्षो मे गालीगलौज व मारपीट हो गयी। घटना मे दोनों पक्षो की तरफ से पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने घटना को लेकर दोनों पक्षो की तहरीर पर देर रात केस दर्ज किया है। इनमे तीर्थराज की पत्नी प्रर्मिला की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर शिवशंकर यादव, शकुन्तला, शिवपूजन, राजपती समेत आठ के खिलाफ केस दर्ज हुआ। वहीं दूसरे पक्ष के रामदेव गुप्ता की पत्नी राजपती की तहरीर पर तीर्थराज, हरिनारायण, कपिल, अंकित व अवध नारायण समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसओ सांगीपुर सतीश कुमार का कहना है कि केस दर्ज किया गया है, जांच कर दोषियो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
Comments