प्रतापगढ में महिला हेल्प डेस्क का नगर पालिका अध्यक्षा ने किया शुभारंभ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 October, 2020 18:11
- 560

प्रतापगढ
23.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में महिला हेल्प डेस्क का नगर पालिका अध्यक्षा ने किया शुभारंभ।
प्रतापगढ जनपद में आज दिनांक 23.10.2020 को सुबह 10ः00 बजे से 11ः15 बजे तक जनपद के समस्त थानों पर मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं एव बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन को दृष्टिगत रखते हुए महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया। इसी क्रम में जनपद के थाना कोतवाली नगर के महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डाॅ0 रुपेश कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अनुराग आर्य की उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती प्रेम लता सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रतागपढ़ द्वारा महिला सुरक्षा से सम्बन्धित महिला हेल्प लाइन 181, वीमेन पावन लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, पुलिस आपात कालीन सेवा 112 में बारे में भी अवगत कराया गया तथा महिलाओं एव बालिकाओं को किसी भी समस्या के सम्बन्ध में सूचना देने का आग्रह करते हुए उन्हें पूर्ण रुप से सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने हेतु आश्वस्त किया गया।
Comments