पुलिस के मना करने के बाद भी भरत लाल ने नहीं रोका निर्माण कार्य

प्रतापगढ
07.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस के मना करने के बाद भी भरत लाल ने नहीं रोका निर्माण कार्य
प्रतापगढ कोतवाली नगर चिलबिला बाजार में भरत लाल पुत्र स्व राम मनोहर अपनी गुंडई के बल पर प्रदीप कुमार पुत्र अजय कुमार का नगरपालिका क्षेत्र के चिलबिला पश्चिमी वार्ड में पुश्तैनी मकान है। प्रदीप के पड़ोसी भरल लाल द्वारा जबरन अपने मकान का दरवाजा प्रदीप की आबादी जमीन की जिसे उनके दादा स्व ओंकार नाथ जी अपनी पत्नी रानी देवी के नाम वर्ष-1991 में लक्ष्मी नारायण पुत्र स्व वैजनाथ से अपनी आबादी के बगल 8 धूर का बैनामा लिया था। भरत लाल की नियति खराब हुई तो अपने मकान का दरवाजा प्रदीप कुमार की तरफ जबरन अपने दबंगई के बल पर खोल रहे हैं।पीड़ित प्रदीप जब निर्माण कार्य को रोकने के लिए भरत लाल से कहा तो भरत लाल नहीं माने। मजबूर होकर प्रदीप कुमार पुलिस आपात सेवा UP112 की मदद ली। पुलिस आई और दोनों पक्षों को कोतवाली नगर ले गई। इसके बाद भी भरत लाल का भाई पुलिस के जाने के बाद निर्माण कार्य जारी रखा है। भरत लाल और भाई को पुलिस और कानून के उल्लंघन का लेशमात्र भय नहीं है। तभी तो पुलिस के मना करने के बाद भी निर्माण कार्य भरत लाल और उसका भाई करवा रहा है। ऐसे ही मामले जो आगे चलकर बड़े अपराध को जन्म देते हैं।
Comments