संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई गाड़ी की सूचना पर एक्सन में आई पुलिस

प्रतापगढ
08.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गाबय
संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई गाड़ी की सूचना पर एक्शन में आई पुलिस
प्रतापगढ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के कटरा गुलाब सिंह पुलिस चौकी क्षेत्र के कटरा बाजार से संदिग्ध परिस्थितियों में टवेरा गाड़ी गायब होने की सूचना पर एक्शन में आई कटरा गुलाब सिंह चौकी की पुलिस। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद जब मामले की जानकारी ली गई तो विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि मिस्त्री रमाकांत विश्वकर्मा पुत्र हरी प्रसाद विश्वकर्मा चमरूपुर पठान का गैरेज कटरा गुलाब सिंह के रोड पर स्थित है मिस्त्री के मुताबिक गाड़ी कल शाम को बनने के लिए उनके गैरेज पर आई थी मिस्त्री रमाकांत के मुताबिक टवेरा गाड़ी में डीजल नहीं था और शॉर्ट सर्किट भी पूरा जला हुआ था जिससे गाड़ी स्टार्ट नहीं हो सकती थी। मामले की जांच पड़ताल में जब कटरा गुलाब सिंह चौकी की पुलिस जुटी तो बच्चा मिलन के दुकान के सामने लगे सीसीटीवी को एसआई राज्यभिषेक मिश्रा ने खंगाला तो उस में पता चला कि सीसीटीवी के सामने गाड़ी में दूसरा ड्राइवर बदला जा रहा है। जब मामले की जानकारी करने के लिए पुलिस ने गैरेज के मिस्त्री को बुलाया तो मिस्त्री चौकी पर नहीं गया प्रथम दृष्टया मामला पूरी तरह संदिग्ध लगा वहीं सूत्रों की माने तो यह गाड़ी लगभग एक महीने पहले बनने के लिए आई थी और पता करने पर पता चला कि गाड़ी तारिफ पुत्र तफ्सीर मनेहु थाना जेठवारा की है। प्रथम दृष्टया मामला पूरी तरह संदिग्ध लग रहा है गैरेज के मिस्त्री के सामने आने के बाद ही रहस्यमय तरीके से गायब हुई गाड़ी के राज से पर्दा उठ पाएगा। बताते चलें जेठवारा थाना जिले का सबसे अधिक क्राइम का थाना माना जाता था। इस थाना क्षेत्र में बहुत वर्षों पहले इतने बड़े अपराध हुए जिससे पूरा प्रदेश दहल गया था। कुछ सालों को छोड़कर 2 सालों से प्रतापगढ अपराध गढ़ के नाम से मशहूर हो रहा था ऐसे में बहुत से इंस्पेक्टर थाना अध्यक्ष जेठवारा थाने आए और चले गए अभी कुछ महीना पहले जेठवारा थाने की चरमराई कानून व्यवस्था को देखते हुए पूर्व में रहे कप्तान अभिषेक सिंह ने रानीगंज थाने से जेठवारा थाने का चार्ज संजय पांडे को दिया था इसके पहले संजय पांडे रानीगंज थाना अध्यक्ष रहते हुए बड़े-बड़े मामलों को हल कर दिया था। लगभग डेढ़ वर्ष रानीगंज थाने में पूरी तरह से कानूनी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के बाद कप्तान ने जेठवारा थाने का चार्ज दिया जेठवारा थाने का चार्ज लेने के बाद ही यहां के अपराधियों की उल्टी गिनती शुरू हो गई। प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश वह अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर काम करते हुए जेठवारा थाने में थाना अध्यक्ष संजय पांडेय ने कई मामलों बड़े मामले को हल कर दिया था। बरहाल आज की घटना को लेकर जब चौकी इंचार्ज राज्यभिषेक मिश्रा से बात की गई चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामला पूरी तरह संदिग्ध है फिर भी पुलिस पूरी सक्रियता के साथ लगी है और इस मामले को पूरी तरह से खुलासा करके इसमें शामिल लोगों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
Comments