बेटे की जगह नौकरी कर रहा है पिता, बेटे के नाम पर हो रहा है मानदेय का भुगतान

प्रतापगढ
10.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बेटे की जगह नौकरी कर रहा है पिता, बेटे के नाम पर हो रहा है मानदेय का भुगतान
प्रतापगढ जनपद के रामपुर संग्रामगढ ब्लाक की एक ग्राम पंचायत मे तैनात ग्राम रोजगार सेवक लखनऊ में रहकर कर रहा है नौकरी । बेटे की जगह पिता कर रहा है ब्लाक में ग्राम रोजगार सेवक की नौकरी।ग्राम विकास अधिकारी समेत ब्लाक के अधिकारियों की सेटिंग से निकल रहा है मानदेय। शिकायत के बाद भी ब्लाक के अधिकारी मौन हैं।
Comments