पोर्टल पर खबर चलने के बाद पुलिस हुई सक्रिय, दर्ज किया मुकदमा और घायलों का कराया मेडिकल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 November, 2020 16:42
- 423

प्रतापगढ
05.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पोर्टल पर खबर चलने के बाद पुलिस हुई सक्रिय, दर्ज किया मुकदमा और घायलों का कराया मेडिकल।
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ पोर्टल पर खबर चलने के बाद सक्रिय हुई कुसेमर मामले में संग्रामगढ़ पुलिस। सुशील कुमार उर्फ राजू ओझा सहित 5 लोगों पर दर्ज हुई संगीन धाराओं में प्राथमिकी।विगत मंगलवार की शाम निरंजन यादव के घर में घुसकर ओझा परिवार ने की थी लाठी डंडे से मारपीट। मारपीट में अर्चना पत्नी निरंजन यादव को आई थी गंभीर चोटें।जिसमें प्रतापगढ जनपद के थाना संग्रामगढ की पुलिस ने नहीं दर्ज किया था प्राथमिकी।बुधवार को शाम प्रकाश प्रभाव न्यूज पोर्टल पर न्यूज चलने पर पुलिस ने बुधवार की शाम उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आज घायलो का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्राम गढ में कराया गया चिकित्सीय जांच। जहाँ से चिकित्सको ने गम्भीर रूप से घायल महिला को एस आर एन प्रयागराज रेफर किया ।
Comments