सत्ता पक्ष के छुट भैया नेता की मिलीभगत से हो रहा है अवैध निर्माण

प्रतापगढ
12.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सत्ता पक्ष के छुट भैया नेता की मिली भगत से हो रहा है अवैध निर्माण
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र में सत्ता पक्ष के छुट भैया नेता की मिलीभगत से ग्राम समाज की जमीन पर हो रहा है अवैध निर्माण। सूत्रों की माने तो ग्रामसभा काशीपुर डुबकी मे हो सकता है खूनी संघर्ष काशीपुर डुबकी की रहने वाली सुनीता देवी पत्नी शिव प्रसाद सत्ता पक्ष के एक छुट भैया नेता से मिलकर ग्राम सभा काशीपुर, डेरवा, गलगली, बाघराय मार्ग पर रोड के किनारे की जमीन जो ग्राम सभा के खाते में दर्ज है, उस पर अवैध तरीके से पिलर बनाकर किया जा रहा है वह निर्माण छुट भैया नेता के आगे कार्यवाही करने में नाकाम है तहसील प्रशासन की टीम। सूत्रों से यह भी पता चलता है महिला अवैध निर्माण करके जमीन को बेचना चाहती है पहले भी एक जमीन को तीन लोगों के नाम ₹100 के स्टांप पेपर पर बेच चुकी है ।
Comments