ए डी ओ की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

प्रतापगगढ
27.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ए. डी. ओ.पंचायत की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
प्रतापगढ जनपद के बिहार विकास खंड के रामदास पट्टी में सिस्टम की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं ग्रामीण।कोटे के चयन के लिए अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा तारीख़ों का हो चुका है एलान। ज़िम्मेदार नहीं करा पाए कोटे का चुनाव। बुधवार को दोपहर प्राथमिक विद्यालय रामदासपट्टी में पहले तो ए. डी. ओ.पंचायत बिहार ने समूह के माध्यम से कोटे की चयन प्रक्रिया शुरू हुई,फिर अचानक वहाँ मौजूद प्रशासन के चयनित प्रतिनिधियों ए. डी. ओ.पंचायत बिहार को क्या सूझी कि जनता के द्वारा कोटे के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।इसी बीच वहाँ मौजूद कुछ समूहों ने इसका विरोध किया तो वहाँ मौजूद भारी भीड़ से उनका विवाद शुरू हो गया,देखते ही देखते विवाद इस क़दर बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई,गनीमत यह थी कि मौके पर मौजूद तेजतर्रार थाना प्रभारी बाघराय व चौकी इंचार्ज सकरदहा अरविंद उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभालते हुए भारी भीड़ को काबू किया और भीड़ को तितर बितर किया।आखिर आदेश के बावजूद स्थानीय प्रशासन की ऐसी क्या मजबूरी है जो कि रामदासपट्टी के कोटे के चयन प्रक्रिया में तारीख़ पर तारीख़ का दौर चला आ रहा हैं।
Comments