मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना प्रदर्शन की घोषणा पर समाजसेवी को उनके आवास पर किया गया नजरबंद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 October, 2020 19:42
- 537

प्रतापगढ
23.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना प्रदर्शन करने की घोषणा पर समाज सेवी को उनके आवास पर किया गया नजरबंद
प्रतापगढ़ जनपद के अशोक सिंह सोमबंशी समाजसेवी के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ के विरुद्ध आज का दिन निश्चित 23 अक्टूबर को धरना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या विधानसभा के गेट नम्बर 1पर धरना देने के लिए जिलाधिकारी लखनऊ को अवगत करा दिया था। 56 लोगों के साथ धरना देने को अवगत करा दिया था लेकिन शासन प्रशासन के मदद से अंतू थाने की पुलिस अशोक सिंह सोमबंशी को घर मे ही शाम 5 बजे तक नजर बन्द कर दिए थे भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रतापगढ़ में कोई आवाज उठाने की हिम्मत किये। ऐसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ द्वरा covid 19 का घोटाला किसी से छिपा नही हैं, एक और मामला आशा बहू जो जिस गाँव की है उस गाँव मे पढ़ी लिखी महिला जो 10 या 12 या ग्रैजुएशन हो उनका चयन होने का प्राविधान हैं लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिस गाँव की आशा बहू नियुकित हैं उसी गॉव की दूसरी महिला की नियुक्ति दूसरे ग्राम सभा मे किसी से 70 हजार तो किसी 1 लाख रुपया लेकर कर दिया जो सरकार की मंशा के अनुरूप बिल्कुल नही है यह बात राकेश सिंह सोमबंशी ने कही इन सब प्रकरण की लगभग 20 दिन पहले जिलाधिकारी, स्वास्थ्य निदेशक परिवार कल्याण, महा निदेशक स्वास्थ्य चिकित्सा परिवार कल्याण से लिखित रूप से राकेश सिंह सोमबंशी द्वारा दी परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई फिर जिलाधिकारी लखनऊ पत्र लिखकर बताया गया की इस संदर्भ में 56 लोगो के साथ मा मुख्यमंत्री जी निवास के समक्ष जगह न मिलने पर विधानसभा गेट नम्बर 1 पर अनवरत धरना प्रदर्शन करने का पत्र लिखे थे जो आज प्रस्तवित था लेकिन सूचना पा कर प्रतापगढ़ आला अधिकारी के निर्देश पर अंतू पुलिस मय सुरक्षा बल अशोक सिंह सोमबंशी को नजर बंद किया शाम 5 बजे छोड़ा गया।
Comments