मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अधिकारी नहीं ले रहे हैं रुचि, शासन ने जताई नाराज़गी

प्रतापगढ
29.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अधिकारी नहीं ले रहे रुचि, शासन ने जताई नाराजगी।
प्रतापगढ़ जनपद में शासन की महत्वाकांक्षी कन्या सुमंगला योजना में बेल्हा के अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। बार-बार निर्देश के बावजूद अधिकारियों पर कोई असर नहीं है शासन ने इस पर घोर नाराजगी जताई है। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो वित्तीय सत्र 2019-20 के 5024 आवेदन पत्र आज भी लंबित पड़े हैं। इससे लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस प्रकार शासन की प्रमुख योजना किस प्रकार फलीभूत हो रही है। यह अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।
Comments