गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर मैराथन तेज

प्रतापगढ
12.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर मैराथन तेज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्र में मेरठ से वाराणसी के लिए निकलने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर काश्तकारों के जमीन अधिग्रहण को लेकर प्रशासन ने मुआवजे की प्रक्रिया की छानबीन तेज कर दी है। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व महकमे ने तहसील के एक्सप्रेसवे से जुडने वाले गांवो मे जमीन अधिग्रहण को लेकर मुआवजे के लिए पारदर्शी मूल्यांकन के निर्देश दिये है। इसके तहत तहसील के सराय संग्रामसिंह, पूरे जोधा, पुरमई सुल्तानपुर, नौढ़िया, पूरे छत्तू, अर्रो, कोड़री, सराय अम्मा गांवों मे एक्सप्रेसवे के लिए अधिगृहीत जमीनों के मुआवजे के मूल्यांकन मे राजस्व महकमे को छानबीन मे मशक्कत करते देखा गया। इस बाबत एसडीएम राम नारायण का कहना है, शासन स्तर पर एक्सप्रेस-वे के लिए मिले निर्देश के तहत प्रक्रियागत कार्रवाई की जा रही है।
Comments