पीएम स्वनिधि योजना में लापरवाही होगी अक्षम्य-- एसडीएम

प्रतापगढ
06.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पीएम स्वनिधि योजना में लापरवाही होगी अक्षम्य-एसडीएम
पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ऋणों की स्वीकृति प्रक्रिया में तेजी लाये जाने को लेकर यहां प्रशासनिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम राम नारायण ने नगर पंचायत तथा बैकों से योजना के अन्तर्गत ऋणों को स्वीकृति कराए जाने में प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। एसडीएम ने शाखा प्रबन्धकों से कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत महिला लाभार्थियों द्वारा ऋण स्वीकृत होने पर इन्हें मिशन शक्ति की तरह नगर पंचायत के जरिए सम्मानित कराया जाय। एसडीएम ने पीएम स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर अभियान की महत्वपूर्ण कड़ी ठहराते हुए कहा कि यदि ऐसे आवेदन बैकों के पोर्टल पर जानबूझकर लंबित रखे जाएंगें तो लापरवाही पर जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होनेें योजना के तहत ऋणों की स्वीकृति मे देरी पर नाराजगी भी जताई। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुभाषचंद्र सिंह ने पीएम स्वनिधि योजना की अब तक की हुई प्रगति का ब्यौरा रखा। उन्होनें कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को नगर पंचायत की ओर से पारदर्शी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक मे एसबीआई बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबन्धकों ने भी ऋण आवेदन प्रक्रिया की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
Comments