प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए युवाओं द्वारा गांव में चलाया जा रहा है सफाई अभियान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 November, 2020 13:31
- 773

प्रतापगढ
02.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए युवाओं द्वरा गाँव में चलाया जा रहा है सफाई अभियान।
यदि मन में कुछ करने की तमन्ना है तो कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं लगता बस सामने लक्ष्य नजर आता है। आज ग्रामीण इलाकों में विकास की रफ्तार धीमी होने का कारण लोगों में जनजागरुकता की कमी तथा परस्पर सहयोग न होना है। यदि इन्हीं कमियों को दूर कर लिया जाय तो भारत का हर एक पंचायत आदर्श पंचायत बन जाय।आज ग्राम पंचायत रघुबर में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत युवा मंच टीम के प्रतिनिधित्व में पूरे गांव के प्रमुख स्थानों का चयन कर साफ़ सफाई की गई तथा सफाई के प्रति जनजागरूकता रैली निकाली गई। गांव के लोगो को इस अभियान में सामिल होने के लिए आवाहन किया गया। युवा मंच अध्यक्ष डॉ अरविन्द मिश्र का कहना है कि ये अभियान पूरे 10 दिन चलेगा जिसमें गांव की हर एक नाली,खडंजा,व सड़क की गांव में नियुक्त दो सफाई कर्मचारियों द्वारा कराया जायेगा पूरे गांव के लोगो की भी जिम्मेदारी है कि आप अपनी देखरेख में ये कार्य नियत समय में कराइए जिससे दीपावली के पहले हमारा गांव साफ सुथरा हो सके। ये अभियान एक व्यक्ति का नहीं है पूरे ग्राम पंचायत का है सब लोग इस अभियान में सामिल हो तभी हम एक नए रघुबर का निर्माण कर पाएंगे। इस अभियान में डॉ अरविंद मिश्र,शुभम,निखिल,रमन, ऋषि,राहुल,रजत,ओम नारायण, शिवम्, हरिशंकर,मेवालाल, हर्सित,आदित्य आदि लोग सामिल रहे।
Comments