उपजा का भव्य प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन 11 अप्रैल को होगा आयोजित

प्रतापगढ
07.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उपजा का भव्य प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन 11 अप्रैल को होगा आयोजित
यू. पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) प्रतापगढ़ की मासिक बैठक शेष नारायण दूबे राही के आमंत्रण पर, रविवार को श्री सच्चा बाबा आश्रम में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता उपजा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व संचालन महामंत्री डॉ. अमित पाण्डेय ने किया । बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रस्तावित "प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन" को सफल बनाने के लिए वृहद चर्चा की । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 11 अप्रैल दिन रविवार को उपजा प्रतापगढ़ के तत्वावधान में "प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन" का आयोजन शहर के शैल श्याम पैलेस में दिन में 11 बजे से होगा । जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों के पत्रकार शामिल होंगे । यह आयोजन 3 अलग-अलग सत्रों में सम्पन्न होगा । पहला सत्र दिन में 11 बजे से शुरू होगा, जो उद्घाटन सत्र होगा । जिसमें प्रदेश भर के पत्रकार, जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य लोगों की सहभागिता होगी । दूसरा सत्र दिन में 3 बजे से आयोजित होगा । जिसमें केवल प्रदेश के विभिन्न जनपदों के पत्रकार शामिल होंगे औऱ वे "पत्रकारिता : बदलता स्वरूप और चुनौतियां" विषय पर अपने अपने विचार प्रस्तुत करेंगे । तीसरा सत्र सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा । जो सायं 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा । जिसमें जनपद के कलाकारों व साहित्यकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुति दी जाएगी ।बैठक में उपजा के प्रदेश संगठन मंत्री व जिला इकाई के संरक्षक संतोष भगवन, एवं संरक्षक अखिल नारायण सिंह ने उपजा के इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए, विभिन्न समितियों को बनाने व उसमें उपजा के लोगों को शामिल करते हुए उन्हें उत्तरदायित्व सौंपने का निर्देश, अध्यक्ष - महामंत्री को दिया । बैठक में उपस्थित उपजा सदस्यों ने स्वतः एक स्वर में यथासंभव आर्थिक सहयोग देने की बात कही । पूर्व सहायक निदेशक सूचना व उपजा के संरक्षक आर. बी. सिंह एवं डा. हरिकेश बहादुर सिंह ने इक्कीस-इक्कीस सौ रुपये नकद आर्थिक सहयोग बैठक के दौरान किया । उपजा की स्मारिका "अंतर्दृष्टि" के सफल प्रकाशन व उसके विमोचन पर भी चर्चा की गई । इस स्मारिका को बहुउपयोगी बनाने को लेकर भी लोगों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए । बैठक में लगातार अनुपस्थित चल रहे सदस्यों के सम्बंध में भी चर्चा की गई । सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि लगातार पिछली 3 बैठकों से अनुपस्थित चल रहे सदस्य, यदि उपजा की आगामी बैठक में शामिल नहीं होते, तो उनकी सदस्यता पर विचार एवं निर्णय लिया जाएगा । उपजा के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण कुमार पांडेय को, उनके द्वारा विशेष उपलब्धि अर्जित किए जाने पर सम्मानित किया गया । उपजा की अगली बैठक 18 अप्रैल को पंकज केशरवानी के संयोजन में होगी । बैठक में प्रमुख रूप से राज नारायण शुक्ल राजन, अमितेन्द्र श्रीवास्तव, बृजेंद्र सिंह बबलू, संतोष पांडेय, राजेंद्र शुक्ला दीनबंधु, अब्दुल अतीक, अनुज कुमार सिंह, डॉ. क्षितिज कुमार श्रीवास्तव, श्याम बहादुर सिंह, हरिनाथ मिश्रा, अनिल कुमार पांडेय विद्यार्थी, डॉ. चंद्रेश बहादुर सिंह, श्रीमंत कुमार शुक्ला, डॉ. संगम लाल त्रिपाठी भंवर, दोस्त मोहम्मद, मो. सलमान, लालजी पांडेय, देवी प्रसाद पांडेय, गिरीश पांडेय, रजनीश बहादुर सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे ।
Comments