दशमोत्तर छात्र वृत्ति के अनलाइन आवेदन में किया गया संशोधन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 November, 2020 17:32
- 577

प्रतापगढ
13.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दशमोत्तर छात्रवृत्ति के आनलाइन आवेदन पत्र में किया गया संशोधन
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं के आनलाइन आवेदन में संशोधन किया गया है। उन्होने बताया है कि विश्वविद्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों द्वारा निर्गत किये गये विभिन्न परीक्षा परिणामों में छात्रों को अंक न देकर केवल उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है तथा कतिपय छात्रों को अंकों के साथ प्रमोट किया गया है, ऐेसे छात्रों के आनलाइन आवेदन में आ रही समस्याओं के दृष्टिगत छात्रों की सुविधा हेतु छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में उपलब्ध कराये गये आप्शन के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया है कि वर्तमान में आनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिये 03 आप्शन दिये गये है जिनमें क्रमांक-1 पास, क्रमांक-2 प्रोमोटेड तथा क्रमांक-3 रिजल्ट नॉट एट डिक्लेयर्ड है। छात्रों को आनलाइन आवेदन करने हेतु क्रमांक-2 आप्शन प्रोमोटेड को संशोधित करते हुये छात्रों को आवेदन करने हेतु आप्शन में व्यवस्था कर दी गयी है जिसमें प्रथम प्रोमोटेड विथ मार्कस और दूसरा प्रोमोटेड विदाउट मार्कस है। प्रोमोटेड विथ मार्कस वाले आप्शन के लिये छात्र को अंक भरना अनिवार्य होगा तथा प्रोमोटेड विदाउट मार्कस वाले आप्शन के लिये छात्र अंक बिना भरे आवेदन कर सकेगा। क्रमांक 1 व 3 के आप्शन यथावत रहेगें।
Comments