सपाइयों ने पैदल मार्च निकाल कर मंहगाई व बेरोजगारी पर जताया विरोध, एसडीएम को दिया ज्ञापन

प्रतापगढ
02.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सपाइयों ने पैदल मार्च निकालकर मंहगाई व बेरोजगारी पर जताया विरोध, एसडीएम को दिया ज्ञापन
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज मे सपा कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाल कर प्रदेश मे बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर विरोध जताया। सपा नेता प्रकाशचंद्र उपाध्याय की अगुवाई मे सोमवार को कार्यकर्ताओं का जमघट लालगंज के संगम चौराहे पर जुट गया। यहां जुटे सपा कार्यकर्ता प्रदेश मे बढती मंहगाई, बेरोजगारी व पेट्रोलियम पदार्थो मे भारी बढ़ोत्तरी के खिलाफ नारेबारी शुरू कर दी। सपाईयों ने मंहगाई व बेरोजगारी के लिए भाजपा सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए पैदल मार्च शुरू कर दिया। पैदल मार्च करते हुए सपाई प्रदेश सरकारी की नीतियों के विरोध मे नारेबाजी करते हुए इन्दिरा चौक होते हुए तहसील जा पहुंचे। सपाईयों ने तहसील मे जमकर नारेबाजी की और इसके पश्चात् एसडीएम राम नारायण को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को दिये गये ज्ञापन मे सपाईयों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की नाकामी से मंहगाई व बेरोजगारी मे बढ़ोत्तरी हुई। सपा नेताओं ने दो टूक कहा कि मंहगाई व बेरोजगारी पर सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम का संयोजन रामपुरखास के समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष नूर इकबाल रब्बानी ने किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष राजेश यादव, महासचिव रामधन यादव, पूर्व अध्यक्ष टीपी यादव, सुनील कुमार सिंह, कामता पटेल, लाल बहादुर यादव, श्रीनाथ पटेल, मोतीलाल यादव, राजू यादव, रामदेव, रामशरण वर्मा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, शिव बहादुर विश्वकर्मा, रामलगन यादव, हरकेश सरोज, बृजराज यादव, उदयराज, शंभूनाथ, मिथिलेश मिश्र आदि मौजूद लोग मौजूद रहे।
Comments