सरहंग महिला ने अवरूद्ध किया गांव का रास्ता, पुलिस नहीं कर रही है कार्यवाही
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 November, 2020 10:26
- 511

प्रतापगढ
02.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सरहंग महिला ने अवरुद्ध किया गाँव का रास्ता, पुलिस नहीं कर रही है कार्यवाही।
प्रतापगढ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के बिकरा, पूरे ठकुराइन गाँव में एक सरहंग महिला जो बहुत ही दुष्ट व झगड़ालू प्रवृत्ति की है। वह रास्ते में ही गंदा पानी, कूढा, कचरा सब फेंकती है। सार्वजनिक रास्ता भी अवरूद्ध कर रखा है। लोगो के बार बार शिकायत करने पर भी इस महिला पर आजतक शान्तिभंग की कार्यवाही तक नहीं हुआ है। अपितु इस महिला ने पुलिस की मिलीभगत से कई लोगों पर मारपीट समेत कई संगीन धाराओ में फर्जी मुकदमा दर्ज करा चुकी है। जिस कारण लोग कुछ बोलने से भी डरते हैं। लोगों का कहना है कि डेरवा चौकी इंचार्ज पूरी तरह इस महिला से मिले हुए हैं, जिस कारण उसके ही पक्ष में रहते हैं। इसी कारण आजतक इस महिला पर कोई कार्यवाही नही हुई है। जिस कारण इस महिला के हौसले बढे हुए हैं। मौका देखने से साफ दिख रहा है कि महिला पूरा रास्ता अवरूद्ध करती जा रही है, लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। शायद पुलिस किसी बडी अनहोनी का इन्तजार कर रही है। पुलिस के उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान दे, अन्यथा भविष्य मे किसी बडी घटना होने से इन्कार नही किया जा सकता।
Comments