समाजसेवी ने असहाय गरीबों को दी आर्थिक सहायता

प्रतापगढ
05.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समाजसेवी ने असहाय गरीबों को दी आर्थिक सहायता
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्र के इटौरी निवासी समाजसेवी ने असहाय गरीबों को पेन्शन योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होनें कहा कि असहाय गरीबों की सेवा से आत्मिक शांति मिलती है। समाजसेवी आलोक मिश्र द्वारा ध्वनि हेल्प फाउन्डेशन के तत्वाधान मे शुक्रवार को चौहत्तर गरीब विधवाओं को फाउन्डेशन की ओर से मासिक पेंशन योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता प्रदान किया। उन्होनें बताया कि कोरोना महामारी के काल से लेकर आज तक ध्वनि हेल्प फाउन्डेशन निंरतर क्षेत्रवासियों की सेवा में समर्पित है। फाउन्डेशन क्षेत्र के गरीब, असहाय की मदद के लिए हर पल तैयार रहता है। इस मौके पर सत्येंद्र नाथ मिश्र, पूर्व प्रधान बृजकिशोर मिश्र, डा. धर्मेन्द्र मिश्र, धीरज मिश्र, मो. सईद, जितेन्द्र यादव, मो. कयूम आदि लोग मौजूद रहे।
Comments