विवाहिता की दहेज के लिए हत्या का आरोप, 07 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
04.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विवाहिता की दहेज के लिए हत्या का आरोप, 07 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की हत्या को लेकर पति समेत सात आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या समेत कई गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। जेठवारा थाना के पूरे रमजान निवासी मो. युनुस ने दी गई तहरीर मे कहा है कि उसकी पुत्री मुस्कान की शादी लालगंज कोतवाली के महुआवन मे मो. सलीम के पुत्र मो. मजहर से सत्रह सितंबर 2020 को हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति समेत ससुरालीजन पीडिता को दहेज की मांग को लेकर मारते पीटते रहे। तहरीर मे कहा गया है कि आरोपियो ने दो लाख नकद तथा पल्सर बाइक की मांग को लेकर पीडित को भी फोन पर परेशान करते रहे। आरोप है कि गुरूवार की सुबह पीडित की बेटी मुस्कान की आरोपियो ने गले मे फंदा डालकर दहेज उत्पीड़न के चलते उसकी हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति मजहर, सास नईमुन निशा, ससुर सलीम, जेठ इबरार व इजहार तथा ननद तसरीम के जेठ अनवर के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।
Comments