बकरी एवं सूकर पालन इकाई स्थापना हेतु लाभार्थी प्रोजेक्ट प्रस्ताव दे

प्रतापगढ
04.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बकरी एवं सूकर पालन इकाई स्थापना हेतु लाभार्थी प्रोजेक्ट प्रस्ताव दें
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विजय प्रताप सिंह ने बताया है कि पशुपालन परख योजना के अन्तर्गत बेरोजगार कृषकों में उद्यमिता विकसित करने, ग्रामीण क्षेत्रों के रोजगार सृजन करने, कृषकों द्वारा अच्छी आमदनी प्राप्त करने तथा दूध एवं मांस के रूप में अच्छा प्रोटीन उपलब्ध करने तथा कुपोषण उन्मूलन करने के उद्देश्य से बकरी इकाई स्थापना एवं सूकर फार्मिंग के प्रोजेक्ट प्रस्ताव को जनपद के अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड के माध्यम से ऋण स्वीकृत कराने हेतु जनपद में बकरी एवं सूकर (पालन) के इच्छुक लाभार्थियों से प्रोजेक्ट प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र दें। प्रोजेक्ट प्रस्ताव आवेदन पत्र सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी के माध्यम से कार्यालय कार्यदिवस में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ के कार्यालय में जमा किया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ बैंक की सहमति पत्र, मार्जिन मनी की उपलब्धता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड संलग्न करें। उन्होने योजना के स्वरूप के सम्बन्ध में बताया है कि 20 मादा 01 नर बकरी प्रोजेक्ट स्थापना, 50 मादा 02 नर बकरी इकाई की स्थापना, 100 मादा 05 नर बकरी इकाई स्थापना तथा 30 मादा 10 नर सूकर इकाई की स्थापना है। अधिक जानकारी के लिये मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
Comments