वृहद पारिवारिक लोक अदालत में 10 वाद सुलह समझौता के आधार पर किये गये निस्तारित

प्रतापगढ
07.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वृहद पारिवारिक लोक अदालत में 10 वाद सुलह समझौता के आधार पर किये गये निस्तारित।
प्रतापगढ में माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश की संरक्षता मे महिला पखवाड़ा के अनुक्रम में माननीय प्रधान न्यायाधीश श्री जय प्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में परिवार न्यायालय से संबंधित वादों को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराए जाने हेतु रविवार को वृहद पारिवारिक लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें सुलह समझौता के आधार पर 10 वादों का निस्तारण किया।
इस लोक अदालत में माननीय प्रधान न्यायाधीश श्री जय प्रकाश पांडेय के आदेशानुसार तथा माननीय समस्त अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय प्रतापगढ़ द्वारा कुल 10 वादो को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराया गया। माननीय प्रधान न्यायाधीश द्वारा समस्त पक्षकारों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा गया कि आप अपना जीवन सुखमय पूर्वक मिलजुल कर बिताएं यह जानकारी आकांक्षा मिश्रा प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ द्वारा दी गई।
इस अवसर श्री अजय कुमार त्रिपाठी, श्री राकेश वर्मा अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रतापगढ़ एवं अधिवक्ता सहित तमाम वादकारी उपस्थित रहे।
Comments