बाघराय क्षेत्र के बड़े व्यापारियों और टाइनी संचालकों की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ
13.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाघराय क्षेत्र के बड़े व्यापारियों और टाइनी संचालकों की बैठक संपन्न
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र में व्यापार करने वालों और टाइनी शाखा चलाने वाले और क्षेत्र के पेट्रोल पंप मालिकों की बैठक थाना बाघराय में हुई जिसमें थानाध्यक्ष बाघराय उमेश कुमार सिंह ने कहा ज्यादा कैस लेकर जब चले तो पुलिस को सूचित कर दें और आवश्यकता हो तो पुलिस साथ ले सकते है । सभी टाइनी शाखा संचालकों से कहा अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगवाएं और खिड़की के अंदर से लेनदेन करें जरूरत पड़ने पर शाखा से पैसा ले जाते समय यदि कोई दिक्कत महसूस हो थाने से पुलिसकर्मी के साथ जाए ।बैठक में राजकुमार यादव जयप्रकाश मिश्रा मिथुन पटेल रंजन मिश्रा बांकेलाल चौरसिया प्रमोद केसरवानी राजेश केसरवानी संदीप विश्वकर्मा प्रियांशु जायसवाल जय प्रकाश मिश्रा अमित मिश्रा दुष्यंत मिश्रा शंभूनाथ प्रकाश केसरवानी कमलेश सोनी और राजकुमार स्वर्णकार फूलचंद सोनी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
Comments