रंजिश में मां बेटी को मारपीट कर किया घायल

प्रतापगढ
05.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रंजिश में माँ-बेटी को मारपीट कर किया घायल
रंजिश में पीड़िता व उसकी बेटी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। पीडिता ने घटना की तहरीर शुक्रवार को लालगंज कोतवाली पुलिस को दी है। कोतवाली के सलेम भदारी गांव के मुन्नालाल कोरी की पत्नी मालती कोरी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि शुक्रवार की सुबह वह दरवाजे पर सफाई करने के बाद कूड़ा फेंकने गई थी। वहां से लौटते समय अचानक पड़ोस की इलियास की पत्नी रेशमा बानों ने उसे थप्पड़ मार दिया और धक्का देकर गिरा दिया। विरोध करने पर उसे आरोपी ने अपने घर के कुछ अन्य सदस्यों के साथ घर मे घुसकर मारापीटा। शोर मचाने पर बचाव के लिए पीड़िता की बेटी पहुंची तो आरोपियों ने उसे भी जातिसूचक गाली देते हुए मारापीटा। इसके बाद सभी आरोपी जानलेवा धमकी देते हुए चले गये।
Comments