सीओ की फटकार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
06.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सीओ की फटकार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के सीओ लालगंज की फटकार पर लालगंज कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दलित एक्ट व मारपीट का अभियोग दर्ज किया है। नेकनामपुर के रज्जन सरोज ने दी गई तहरीर में कहा है कि बीते 27 जुलाई को गांव के धर्मेन्द्र कुमार, सुरेंद्र प्रसाद मिश्र तथा बचई गुप्ता ने उसे सराय जानमती पावर हाउस के पीछे मारापीटा। आरोपियो ने पीडित को जातिसूचक शब्दो से गालियां देते हुए जानलेवा धमकी दी। पीडित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जांच के नाम पर पुलिस केस दर्ज करने मे हीलाहवाली करती रही। इस पर पीडित ने सीओ जगमोहन से मिलकर आपबीती बताई। सीओ की फटकार पर मंगलवार की देर रात आरोपी धर्मेन्द्र समेत तीन के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।
Comments