जीवित महिला को मृतक दिखाकर दूसरे जाति के व्यक्ति के नाम पर लेखपाल ने दर्ज किया वरासत

प्रतापगढ
05.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जीवित महिला को मृतक दिखा कर दूसरे जाति के व्यक्ति के नाम पर लेखपाल ने दर्ज किया वरासत
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के भवसरनपुर की मनराजी नाम की महिला को मृत बताकर, लेखपाल से मिलीभगत करके कुछ लोगों ने उसकी जमीन को अपने नाम लिखवा लिया। जिसकी जानकारी होने पर महिला शिकायत लेकर एसडीएम पट्टी के पास गई लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने दिनांक 11-11-2020 को उपजिलाधिकारी पट्टी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई। महिला इंसाफ पाने के लिए दर-दर भटक रही है। क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व विभाग गोल-गोल घुमा रहा हैं।
Comments