कुण्डा के लाल को मिला वीरता पुरस्कार

प्रतापगढ
10.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कुण्डा के लाल को मिला वीरता पुरस्कार
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा ब्लाक के बानेमाऊ ग्राम सभा महावीर का पुरवा निवासी अरुण शुक्ला और रामपुर बावली के रोहित पांडेय को दिल्ली स्थित इस्लामिक कल्चर सेंटर में वीरता द यूथ पावर ऑफ इंडिया संगठन द्वारा देश के अदम्य साहसिक योद्धा के रूप में फग्गन सिंह कुलस्ते मंत्री स्टील द्वारा सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में बतौर अतिथि सांसद रामदास टोडस,राशिद खान,रक्षा विशेषज्ञ में.जनरल पीके सहगल,में.जनरल दिलावर सिंह,ब्रिगेडियर जी.जे सिंह,एम.एस बिट्टा द्वारा अलग -अलग छेत्रों में काम करने वाले सभी चयनित प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।जिसमें अरुण शुक्ला को सड़क दुर्घटना में चार लोगों के जान बचाने को लेकर यह सम्मान मिला वही रोहित को कोरोना संक्रमण में लोगो को जागरूक करने को लेकर यह सम्मान मिला दोनों दिल्ली के निजी चैनल में पत्रकार है व किसान परिवार से आते है इनके इस सम्मान की खुशी से परिवार के लोग काफी खुश है।
Comments