सर्राफा दुकान में लूट का खुलासा न हुआ तो आन्दोलन करेंगे व्यापारी

प्रतापगढ
09.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सर्राफा दुकान में लूट का खुलासा न हुआ तो आंदोलन करेंगे व्यापारी
प्रतापगढ़ नगर कोतवाली मे सर्राफा व्यवसाई से दिनदहाडे लूट की घटना का पर्दाफाश न होने पर क्षेत्रीय व्यापारियों मे भी आक्रोश है। शनिवार को स्थानीय बाजार तथा रामपुर बावली बाजार मे व्यापारियों की बैठक मे दिनदहाडे लूट की घटना की निंदा करते हुए खुलासा न होने पर आंदोलन की बात कही गयी। स्थानीय बाजार मे हुई बैठक को संबोधित करते हुए उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष उदयशंकर दुबे ने पुलिस चौकी से महज पांच सौ मीटर दूर हुई लूट को शर्मनाक ठहराया। इस मौके पर अन्नू सिंह, राजेश कौशल, रहमान अंसारी, बब्लू पटवा, राजकुमार मिश्र, डा. सुनील मोदनवाल आदि रहे। वहीं रामपुर बावली बाजार मे भी उद्योग व्यापारमण्डल के अध्यक्ष राजबहादुर सिंह उर्फ राजू की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना के खुलासा न होने पर धरना व प्रदर्शन शुरू किये जाने की चेतावनी दी गई है। बैठक मे प्रदीप मौर्या, इमशाद, कैलाश, सौरभ श्रीवास्तव, पुतुन्नी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Comments