आयुवैदिक एवं यूनानी अधिकारी ने क्वारंटीन सेन्टरों पर योग शिविरों का कराया आयोजन
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 29 April, 2020 19:25
- 2618

PRAKASH PRABHAW NEWS
आयुवैदिक एवं यूनानी अधिकारी ने क्वारंटीन सेन्टरों पर योग शिविरों का कराया आयोजन
काढ़ा पीने से शरीर की बढ़ती है प्रतिरोधात्मक क्षमता : डा0 अरूण
रायबरेली। कोरोना वायरस को कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्रीय आयुवैदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 अरूण कुमार कुरील ने आचार्य द्विवेदी इण्टर कालेज, एसजेएस स्कूल लालगंज, मॉडल पब्लिक स्कूल सलोन में बनाये गये क्वारंटीन सेन्टरों में योग शिविर का आयोजन प्रारम्भ कराया दिया गया है। रतापुर स्थिति फिरोजगांधी पालीटेक्निक, गोपाल शिशु विद्या मंन्दिर में उपस्थिति जनों को काढ़ा की व्यवस्था बताई सभी लोग सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करे तथा शरीर इम्यिनिटी को बढ़ाने के लिए काढा पीये स्वस्थ रहे मस्त रहे। कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन किया जाना जरूरी है।
Comments