काकोरी में चोरों का कहर, लाखों की चोरी से हड़कंप

crime news, sparsh samachar
PPN NEWS
रिपोर्ट, अकील अहमद
पुलिस की लापरवाही से चोरों के हौसले बुलंद, लाखों के गहने और नकदी लेकर हुए फरार।
रात में पुलिस गश्त गायब, ग्रामीणों में दहशत, उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग।
काकोरी लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। चोरों का आतंक इस कदर फैल गया है कि अब वे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली और रात्रि गश्त की पोल खुल गई है। ऐसा लग रहा है मानो पुलिस ने चोरों को खुली छूट दे दी हो।
ग्राम चकौली में देवी लाल के घर हुई लाखों की चोरी की घटना ने पुलिस की मुस्तैदी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने घर से नगदी, सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने करीब ₹50,000 की नगदी, दो सोने की चेन, सोने की दो अंगूठी और चांदी के पायल चुराए हैं। पुलिस वारदात की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची जरूर, लेकिन उनकी कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति तक सीमित रही।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही चोर सक्रिय हैं और लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्र में रात्रि गश्त लगभग न के बराबर है, जिसका फायदा उठाकर चोर रात के अंधेरे में आसानी से अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस रात में सही तरीके से गश्त करती तो शायद इस तरह की घटनाएं रुक सकती थीं। पीड़ित देवी लाल का कहना है कि पुलिस ने अभी तक चोरों को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे उन्हें अपने चोरी हुए सामान के वापस मिलने की उम्मीद खत्म होती जा रही है।
इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे पुलिस की कार्यप्रणाली से बेहद परेशान हैं। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप करने और जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल वापस लौट सके। जब तक पुलिस अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाती, तब तक चोरों के हौसले बुलंद रहेंगे और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस करती रहेगी।
वही संबंध में काकोरी इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खगड़े जा रहे हैं। जल्दी कर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Comments