जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े चली गोली 8 लोग घायल
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 May, 2020 21:07
- 2758

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े चली गोली 8 लोग घायल
प्रतापगढ। दो पक्षों में मारपीट और खूनी संघर्ष प्रतापगढ़ में ऐसी घटनाएं होने की तो आम बात हो गई है। दहिलामऊ में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर लगातार फायरिंग होने लगी जिसमें 8 लोग घायल हो गए हैं। सभी को प्रतापगढ़ से रेफर कर प्रयागराज भेज दिया गया। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि 1 लोग की मौत हुई है। घटनास्थल का पूरा जायजा लेते हुए एसपी अभिषेक सिंह ने एक चौकी इंचार्ज को लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड किया है। भूमि विवाद के प्रथम पक्ष राम पांडे। अतः दूसरे पक्ष के अंगद तिवारी में खूनी संघर्ष जमकर चली गोलियां 8 लोग खून से लथपथ सभी को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती थे। अब प्रयागराज रेफर कर दिया गया। सभी की हालत नाजुक उनमें से एक युवक राम पांडे के सीने में गोली लगी थी जमीनी विवाद में दो गुटों में पैसों के लेन-देन में हुआ विवाद दिनदहाड़े हुई जबरदस्त फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल बना है नगर कोतवाली के दहिलामऊ चांदमारी की घटना है पूरी विवाद की एसपी अभिषेक सिंह ने कड़ाई से जांच करने की आदेश दिये है। वहीं एक युवक की मौत पर घर में मचा कोहराम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
Comments