9 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से मौत
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 March, 2023 11:47
- 651

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
9 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से मौत
कौशाम्बी। जनपद के थाना संदीपन घाट क्षेत्र के जलील पुर गांव के भोला की 9 वर्षीय लड़की प्रियंका थाना चरवा क्षेत्र के सिरियांवाकला गांव में अपने बुआ के यहां एक हफ्ता पहले गई थी। आज दिनांक 4 मार्च 2023 को समय करीब 9:00 बजे बालिका शौचक्रिया के लिए सिरियांवाकला गांव के तालाब की तरफ गई थी। अचानक लड़की के पैर फिसल जाने से वह तालाब में डूब गयी, जिससे लड़की की मौत हो गई है। मौत की सूचना परिवार जनों को मिलते ही मातम छा गया। परिवार जन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे लड़की की मौत की सूचना लड़की के पिता ने स्थानीय थाना चरवा में लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
Comments