एडीएम ने किया धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 20 October, 2020 22:19
- 950

Prakash prabhaw news
एडीएम ने किया धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण
मोहनलालगंज
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के मऊ गांव में पीसीएफ के धान क्रय केन्द्र का मगंलवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमर पाल सिहं ने औचक निरीक्षण किया,निरीक्षण पर पहुंचे एडीएम प्रशासन को केन्द्र प्रभारी मनोज कुमार अनुपस्थिति मिले,जब कि सहयोगी हरीनाम उपस्थित मिले,वही क्रय केन्द्र पर धान खरीद के लिये जरूरी कांटा,डस्टर,नमी मापक यंत्र, चलना,बोरिया ना मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई,केन्द्र पर मौजूद कर्मचारी हरीनाम को फटकार लगायी तो उसने केन्द्र प्रभारी द्वारा सारा सामान गोदाम के एक कमरे में ताला जड़कर बंद किये जाने की बात कही।एडीएम ने धान क्रय ना किये जाने के बारे में मौके पर मौजूद कर्मचारी से पुछा तो उसने केन्द्र पर अब तक एक भी किसान द्वारा बिक्री के लिये धान लेकर नही आने के चलते खरीद चालू ना होने की बात कही।पीसीएफ के धान क्रय केन्द्र पर बद इतंजामी देख ,नाराज एडीएम ने केन्द्र प्रभारी पर कार्यवाही के लिये जिलाधिकारी को पत्र लिखने की बात कही।
Comments