डीएम,एसपी ने तहसील सिराथू में सुनी जनशिकायतें
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 March, 2023 19:53
- 535

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार(जिला संवाददाता)
डीएम,एसपी ने तहसील सिराथू में सुनी जनशिकायतें
कौशाम्बी। डीएम सुजीत कुमार एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सिराथू में आमजन की शिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। डीएम ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिये। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत सुनिश्चित किया जाय तथा आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों को डिफाल्टर होने से पूर्व ही निस्तारित किया जाय एवं शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 80 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
इसी प्रकार तहसील मंझनपुर में कुल 24 शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें से 03 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 21 शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें से 02 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुष्पेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी राहुल देव भट्ट एवं क्षेत्राधिकारी डॉ कृष्ण गोपाल सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Comments