*दो सिपाहियों की नौक़री बचाने में अपनी कुर्सी गवाँ दिया,बाघराय कोतवाल ने*
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 September, 2020 20:49
- 1759

PPN NEWS
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
07/09/2020
*दो सिपाहियों की नौक़री बचाने में अपनी कुर्सी गवाँ दिया,बाघराय कोतवाल ने*
*बाघराय प्रतापगढ़*
बाघराय कोतवाली के कुर्सी पर ईमानदारी से लम्बी पारी बिताने वाले सरल संजीदा,व कार्य के प्रति सजग रहने वाले प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह यादव को अपनो ने पैदल कर दिया,अपनो को बचाने के चक्कर मे अपनी कुर्सी गवानी पड़ गयी, जबकि आपके कार्य करने के तरीके से सभी वाकिब थे, सुनना सबका सम्मान देंना सबको लेकिन सभी कार्य अपने विबेक से करना इनकी.आदत में ब्यक्तिगत कार्य करने का निर्णय स्वाभाविक ईमानदारी छवि का था, आप एक मिलनसार व व्यवहार कुशल इंस्पेक्टर थे लेकिन पुलिस आरक्षियों ने आज आपके स्वभिमान को जो ठेस पहुँचाई है, उससे रवींद्र सिंह यादव को आगे सतर्क होकर नौक़री करने की शिक्षा प्रदान हुई, ऐसे सदैव अपने स्टॉप की कमियो को स्वयं पर लेकर उसका ढाल बनकर खड़े हो जाते थे, एक दो बार और इंसपेक्टर के मामले को रवींद्र सिंह यादव को उक्त आरक्षियो के चक्कर मे जलील होना पड़ा था, उस समय भी स्टॉप पर आंच नही आने दिया, फिरहाल इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह यादव का जाना बाघराय के लिए दुःखद है, अपने तेज तर्रार छबि व कार्य के बल पर बाघराय में पुलिस की छबि को जनता के बीच बरक़रार रखने में कामयाब थे, वही बाघराय से अपराध व अपराधियों पर काफी हद तक अंकुश लगा दिया था एक से एक टाप टेन के अपराधी पर शिकंजा कस कर आपने सभी को जेल के सलाखों में भेज दिया था।फिरहाल लम्बे अर्से के बाद बाघराय को मिले ईमानदार इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह यादव की कमी सभी को खलेगी अब इनकी पूर्ति कप्तान साहब को करना है।देखना है इनकी कुर्सी का विकल्प कौन बनता है।
Comments