मारपीट का लाइव तांडव
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 February, 2021 22:05
- 1859

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
मारपीट का लाइव तांडव
रायबरेली जिले में पुलिस का इकबाल एकदम ख़त्म होता हुआ दिखाई दे रहा है तभी तो घंटो बीच सड़क पर फिल्मी स्टाइल में दबंग खुलेआम तांडव करते रहते है और पुलिस भी फिल्मी अंदाज में घटना हो जाने के बाद लकीर पीटने पहुँचती है। फिलहाल मार पीट की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल मामला रायबरेली जिले के मिलएरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ चौराहे के है जहाँ आधा दर्जन दबंगो द्वारा एक पक्ष को पहले पीटा जाता है फिर दूसरे पक्ष के लोग एकत्रित होकर दबंगो को दौड़ा दौड़ा कर लाठी डंडो से पीटते है यह वारदात घंटो बीच सड़क और होता रहा और पुलिस अपने ढुलमुल रवैये के चलते घटना के बाद पहुँच कर सिर्फ अपने कर्तव्य से इतिश्री कर लेती है और दबंग घटना को अंजाम देकर मौके से रफूचक्कर हो जाते है।
Comments