सालों से फरार चल रहा गैंगस्टर का आरोपी ऋषि राज रस्तोगी चढ़ा चौक पुलिस के हत्थे
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 May, 2020 18:47
- 2843

Prakash prabhaw news
ब्रेकिंग, लखनऊ।
सालों से फरार चल रहा गैंगस्टर का आरोपी ऋषि राज रस्तोगी चढ़ा चौक पुलिस के हत्थे
लखनऊ CP के अदेशो पर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटे थाना प्रभारी चौक विश्वजीत सिंह को मिली सफलता
अपराधियों में नकेल कसने में माहिर डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर काम कर रही चौक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
सालों से फरार चल रहा गैंगस्टर का आरोपी ऋषि राज रस्तोगी चढ़ा चौक पुलिस के हत्थे, डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन पर तेज तर्रार इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह व एस आई अरविंद कुमार यादव ने पुलिस टीम के साथ आरोपी को दबोचकर भेजा सलाखों के पीछे,
रिपोर्टर शादाब आलम
Comments