अवैध संबंध , शराब और जुएँ की लत ने पत्नी का हत्यारा बना दिया
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 19 December, 2023 14:35
- 4635
crime news, apradh samachar
PPN NEWS
लखनऊ
रिपोर्ट सर्बेज आब्दी
अवैध संबंध , शराब और जुएँ की लत ने पत्नी का हत्यारा बना दिया
राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के कैंपबेल रोड में पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या करने वाला पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बताते चले कि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक पति ने चाक़ू से गोद कर अपनी पत्नी की ह्त्या कर दी थी। दरअसल हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है। वही दूसरी तरफ डीसीपी ने खुलासे में बताया कि पति आनंदेश्वर शराब पीने और जुआँ खेलने का आदि था। इस बात को लेकर उसकी पत्नी से अक्सर नोक झोंक होती रहती थी।
घटना वाले दिन भी पत्नी से पैसे को लेकर विवाद शुरू हो गया। तब आनंदेश्वर ने नोक झोंक के बीच ही किचन में रखे चाकू से 18 वार करके अपनी पत्नी को मौत के घाट उत्तर दिया और अपने बच्चो को नींद की गोली खिला कर सुला दिया और हत्या करके मौके से फरार हो गया।
पति को डीसीपी पश्चिमी की सर्विलांस टीम ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किया गया आला कत्ल बरामद करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया है।
Comments