नकली सोना देकर 15 लाख ठगी करने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 26 May, 2025 09:10
- 39

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
नकली सोना देकर 15 लाख ठगी करने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार
कौशाम्बी। असली सोना दिखाकर नकली सोना देकर 15 लाख ठगी करने वाले 6 लोगों को कोखराज पुलिस में रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मंझनपुर कोतवाली के मलकिया निवासी वादी श्रीनाथ मौर्य पुत्र रामनिहोर मौर्य द्वारा थाना कोखराज पर 24 मई को सूचना दी गयी कि उनके साथ अज्ञात बंजारों द्वारा 05 दिन पूर्व असली सोने का एक टुकड़ा दिखाकर कम दाम में सोना देने का लालच दिया गया था, लालच में आकर उन लोगो से सौदा कर लिया था। दिनांक 23.05.2025 को बंजारों ने नकली सोना देकर उनके साथ ठगी करके,15 लाख रुपये ले गये। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोखराज पर मु0अ0सं0 0218/2025 धारा 304/318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे।
दिनांक 24 मई की रात्रि में थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु गश्त/चेकिंग की जा रही थी। गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सटीक सूचना प्राप्त हुई कि सुनार के साथ 15 लाख रुपये की ठगी करने वाले 06 लोग चमरुपुर पुलिया से कोखराज जाने वाले मार्ग के पास बगीचे में बैठे हैं, जो पैसों का आपस में बटवारा कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी कर 03 महिलाओं सहित 06 अभियुक्तों हरिदास पुत्र कार्तिकदास निवासी पतामुली, केन्द्रापरा उड़ीसा व अम्बिकादास पुत्र बाबाजीदास निवासी ग्राम बेतरा भदरक ग्रामीण, बारिकपुर बाजार, उड़ीसा वा बाला प्रधान पुत्र बसुआ प्रधान निवासी मानातीरा, जाखापुरा, दशामनिया, जाजापुर, उड़ीसा वा ममुनीदास पत्नी नारायणदास निवासिनी दहीशाही, मुंडामल, व्यासनगर, जाजापुर रोड जाजापुर, उड़ीसा वा रीनादास पत्नी हरिदास निवासिनी पतामुली, केन्द्रापरा उड़ीसा वा राधादास पत्नी अम्बिकादास निवासिनी बेतरा भदरक ग्रामीण, बारिकपुर बाजार, उड़ीसा को नियमानुसार हिरासत में लिया गया ।अभियुक्तगणों के कब्जे से ठगी/धोखधड़ी की सम्पूर्ण धनराशि 15 लाख रूपये एवं 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किए गए। विधिक कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्तगणों को न्यायालय भेज दिया गया। सभी अभियुक्तों ने गहन पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग बंजारे हैं, लगभग 5-6 दिन पहले हम लोगों ने एक सुनार को सोने का टुकड़ा दिखाकर कम दाम में सोना देने की बात की थी, सुनार हमारे झांसे में आ गया और हम लोगों ने उससे 15 लाख रुपये लेकर नकली सोना दे दिया था। आज हम लोग उसी पैसे का आपस में बटवारा कर रहे थे। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि हम लोग इसी तरह से घूम-घूमकर कुछ समय के लिए गांव के बाहर डेरा डालते हैं और लोगों को सुनारों को कम दाम में सोना देने की बात करते हैं, जो लोग हमारे झांसे में आ जाते हैं, उनसे असली सोना बताकर नकली सोना देकर पैसे ठग लेते हैं और अपना डेरा उठाकर किसी अन्य जगह चले जाते हैं।
Comments