फलो की दुकानो के लिये जगह हुयी चिन्हित,दुकानदारो में खुशी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 20 July, 2025 08:02
- 42

फलो की दुकानो के लिये जगह हुयी चिन्हित,दुकानदारो में खुशी
(डीएम के आदेश के बाद एसीपी व नगर पंचायत की टीम ने फलो की दुकानो के लिये कस्बे के बाहर जगह की चिंहित,आज से लगेगे फलो के ठेले )
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे के गोसाईगंज मार्ग की दोनो पटरियो को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिये बीते शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने तीन दर्जन के करीब फल व खमोचे के ठेलो को हटा दिया था।जिसके चलते गरीब दुकानदारो के आगे रोजी का संकट आ गया था।शनिवार को दर्जनो दुकानदारो ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर डीएम विशाख जी से लिखित शिकायत करते हुये जीवन यापन के लिये फलो की दुकाने लगाये जाने के लिये जगह दिये जाने की गुहार लगायी।डीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये मौके पर मौजूद एसीपी रजनीश वर्मा व ईओ अंकिता देवी को फल व खमोचे दुकानदारो के लिये वैकल्पिक जगह चिंहित कर ठेले लगवाये जाने के निर्देश दिये।जिसके बाद एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने ईओ अंकिता देवी समेत फल दुकानदारो के साथ पुराने पावर हाउस के सामने लखनऊ- रायबरेली हाइवे के किनारे खाली पड़ी जमीन को चिन्हित कर उसमें फलो व खमोचे के ठेले लगाये जाने के निर्देश दुकानदारो को दिये।जिसके बाद फल विक्रेताओ ने स्थानीय पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुये चिन्हित स्थान पर रविवार से दुकाने लगाये जाने की बात कही।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया डीएम के आदेश के बाद नगर पंचायत की टीम के साथ हाइवे पर एक जमीन चिन्हित कर फलो की दुकाने लगाने के लिये दुकानदारो को कहा गया है।चिंहित स्थान कस्बे से बाहर होने के चलते जाम की स्थित भी नही बनेगी ओर दुकानदारो की रोजी भी चलेगी।
Comments