सरकारी नौकरियों में शुरुआती 5 वर्ष तक संविदा कर्मी के रूप में तैनाती के प्रस्ताव का समाजवादी छात्रसभा ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 September, 2020 17:02
- 927

Prakash prabhaw news
रिपोर्ट सोनू सेठ
आजमगढ
सरकारी नौकरियों में शुरुआती 5 वर्ष तक संविदा कर्मी के रूप में तैनाती के प्रस्ताव का समाजवादी छात्रसभा ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में शुरुआती 5 वर्ष तक संविदा कर्मी के रूप में तैनाती के प्रस्ताव का समाजवादी छात्रसभा ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान छात्रों ने अपनी एलएलबी की मार्कशीट को जहां आग के हवाले कर दिया वही तमसा नदी में जल सत्याग्रह किया।
योगी सरकार के सरकारी नौकरियों में शुरूआत के पांच साल तक संविदाकर्मी रूप में तैनाती के प्रस्ताव का आजमगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी के छात्रसभा के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने अपनी एलएलबी की मार्कशीट को आग के हवाले कर दिया और नगर के तमसा नदी के मोहटी घाट पर जलसत्याग्रह किया। इस दौरान छात्र नेता लालजीत यादव ने कहा कि सरकार ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज तक इन लोगों ने रोजगार नहीं दिया। बल्कि जो लोग 60 वर्षो में रिटायर्ड हो रहे थे उन्हे 50 वर्ष में ही सेवानिवृत्त किया जा रहा है । उन्होने कहा कि सरकार का यह प्रस्ताव सभी नौजवानों को बेरोजगारी की तरफ धकेलागा। इसलिए समाजवादी पार्टी इसका पूरजोर विरोध कर रही है और आने वाली 21 तारिख को भी पार्टी बड़े पैमाने पर इस प्रस्ताव का विरोध करेगी।
Comments