सर्वेश वर्मा और तमाम कार्यकर्ताओं ने साइकिल से गांव गांव जाकर सपा के कार्यों को बताया।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 July, 2020 10:53
- 2861

prakash prabhaw news
सर्वेश वर्मा और तमाम कार्यकर्ताओं ने साइकिल से गांव गांव जाकर सपा के कार्यों को बताया।
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेशानुसार पूर्व सांसद पूर्व मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा के पुत्र राजेश वर्मा के नेतृत्व में आवाहन पत्र घर घर जाकर बांटे गए गरीबों से नौजवानों से किसानों से योगी सरकार की नाकामियों के बारे में बताया और कहा कि योगी सरकार जब से आई है तब से किसान त्रस्त है और योगी जी मस्त हैं अजीजपुर नागबा से चलकर शिवरा पिपरौली परआसीन कोहनी आदि गांव का दौरा किया इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता सर्वेश वर्मा के नेतृत्व में 1000 लोगों के साथ में घर घर जाकर योगी सरकार की विफलता बताई गई इस मौके पर महेंद्र पाल यादव जी रमन पाल यादव जी विश्व पाल वर्मा जी शमशुल प्रधान जी जोगराज कश्यप जी पातीराम गंगवार बनवारी लाल वर्मा जी जितेंद्र वर्मा जी रामवीर वर्मा जी काफी संख्या में गरीब मजदूर किसान नौजवान शामिल हुए।
Comments