सड़क हादसे में रेलकर्मी की हुई मौत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 20 October, 2020 14:53
- 2606

prakash prabhaw news
प्रयागराज ।
Report - Abbas
सड़क हादसे में रेलकर्मी की हुई मौत
यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में सड़क हादसे में रेलकर्मी की मौत हो गई। वह प्रयागराज में तैनात था। इन दिनों अवकाश पर अपने प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना इलाके में स्थित अपने घर आया था। बाइक से सोमवार की रात हादसे का शिकार हो गया। बाइक पेड़ से टकराई तो वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
हथिगवां थाना क्षेत्र के परसीपुर पूरे बख्शी गांव निवासी महेश कुमार पटेल के 25 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र पटेल रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी करता था। वह इन दिनों प्रयागराज में तैनात था। पांच दिन पूर्व वह छुट्टी लेकर अपने घर पूरे बख्शी आया हुआ था। सोमवार की शाम वह किसी काम से बाइक लेकर हथिगवां बाजार गया हुआ था। रात में वह बाइक से घर लौट रहा था।
घर से करीब 500 मीटर पहले गांव के किनारे स्थित महुआ के पेड़ से वीरेंद्र की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से भिड़ गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर स्वजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए सीएचसी कुंडा ले गए। वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में रोना पीटना मच गया। पुलिस भी हादसे की सूचना पर पहुंची।
Comments