सावन का पहला सोमवार सोशल डिस्टेंसिंग मार्क्स का प्रयोग कर श्रद्धालु कर रहे दर्शन
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 July, 2020 19:07
- 2269

Prakash prabhaw news
सावन का पहला सोमवार सोशल डिस्टेंसिंग मार्क्स का प्रयोग कर श्रद्धालु कर रहे दर्शन
उत्तर प्रदेश (प्रतापगढ़)
(प्रतापगढ़ बाबा घुइसरनाथ धाम) सावन के पहले सोमवार को ही मंदिर में पहुंचे हजारों श्रद्धालु। बाबा घुइसरनाथ धाम, लेकिन प्रशासन सतर्क । सोशल डिस्टेंसिंग और मार्क्स का प्रयोग कराते दिखे श्रद्धालु। मंदिर में प्रवेश करने को लेकर कल ही मंदिर परिसर के पदाधिकारियों के साथ उपजिलाधिकारी की हुई थी समीक्षा बैठक। बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार क्षेत्र व केवल स्थाई दुकानें ही खुली दिखी, तथा बैरियर व्यवस्था के साथ एक बार में 5 ही लोग मंदिर में प्रवेश करते दिखे, इसके साथ प्रशासन को श्रद्धालुओं का भी साथ मिल रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग, मार्क्स का उपयोग करके पूरी सावधानी से श्रद्धालु कर रहे हैं जलाभिषेक ।
प्रतापगढ़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार वर्मा
Comments