भाजपा नेता अविचल शुक्ला ने सिद्वपीठ मां चन्द्रिका देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर टेका मत्था
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 July, 2025 21:45
- 38

भाजपा नेता अविचल शुक्ला ने सिद्वपीठ मां चन्द्रिका देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर टेका मत्था
(भाजपा नेता अविचल शुक्ला ने भगवंतनगर विधानसभा के कई दर्जन गांवो में पहुंचकर क्षेत्रीय लोगो से मिले,जगह जगह स्थानीय लोगो ने किया फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत)
उन्नाव।लखनऊ के युवा भाजपा नेता व समाजसेवी अविचल शुक्ला ने जनसेवा के लिये उन्नाव में बैसवारे की धरती कही जाने वाली भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरकर विकास की गंगा बहाने सोच के साथ रविवार को सबसे पहले अपने समर्थको के साथ बक्सर स्थित सिद्वपीठ मां चंद्रिका देवी मंदिर पहुंचकर मत्था टेक कर पूजा अर्चना की।जिसके बाद विधानसभा क्षेत्र के कई दर्जनो गांव में पहुंचकर संभ्रात लोगो के साथ बैठक की।इस दौरान युवा भाजपा नेता अविचल शुक्ला का जगह जगह स्थानीय लोगो ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
भाजपा नेता अविचल शुक्ला का त्रिपुरारपुर में बेनी प्रसाद वर्मा,धमनीखेड़ा में आशू मिश्रा,पाटन कस्बे में रमेश चन्द्र तिवारी उर्फ कल्लू व सचिन शुक्ला,सुमेरपुर में प्रधान शानू अवस्थी,ऊचगांव कस्बे में प्रधान महेन्द्र मिश्रा,तनगापुर में अंकित यादव,बारा में भाजपा नेता शिवम अवस्थी,ओसिया में पत्रकार कार्तिकेत दीक्षित,अमिलाह में प्रशांत दीक्षित,हिंमाशु शुक्ला,लकी भट्ट,सुमित अवस्थी ने ग्रामीणो संग फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।भाजपा नेता अविचल शुक्ला ने सुमेरेपुर ब्लाक प्रमुख योगेश बाजपेयी व भगवंतनगर नगर पंचायत के चेयरमैन आशीष शुक्ला के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की।
सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ किया जनसम्पर्क..
युवा भाजपा अविचल शुक्ला अपने सैकड़ो समर्थको व कई दर्जन गाड़ियो के काफिले के साथ भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के गांवो में पहुंचकर लोगो से जनसम्पर्क किया तो लोगो ने भाजपा नेता को हाथो हाथ लिया अपना प्यार दुलार व आशीर्वाद दिया।
विकास और समृद्धि का किया वाद...
भाजपा नेता अविचल शुक्ला ने कहा, "भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास और समृद्धि के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। क्षेत्र की जनता का जो विश्वास और समर्थन मिल रहा है, उसके लिए हम आभारी हैं। हम क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को गति देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगे।
Comments