आपसी रंजिश के कारण रिटायर्ड दरोगा के बेटे को बदमाशो ने चाकुओं से गोदा, अस्पताल में मौत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 September, 2020 10:01
- 1981

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
गौतम बुद्ध नगर
Report - Vikram Pandey
आपसी रंजिश के कारण रिटायर्ड दरोगा के बेटे को बदमाशो ने चाकुओं से गोदा, अस्पताल में मौत
गौतम बुद्ध नगर के थाना दादरी क्षेत्र स्थित गांव चितेहड़ा निवासी शेरू उर्फ शेरसिंह पर तीन बदमाशों ने चाकुओं से हमला किया और फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ उसकी मौत हो गई। वही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में सामने आया कि किसी बात को लेकर मृतक और आरोपियो के बीच झगड़ा हुआ और आज मृतक शेरू ने एक आरोपी को थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद ये घटना हुई।
फाइल फोटो में दिख रहा ये रिटायर्ड दरोगा का बेटा 30 बर्षीय शेरू निवासी गांव चितेहड़ा थाना दादरी है। वह अपने गांव के बाहर घूम रहा था तभी अचानक से आये बाइक पर सवार तीनो अज्ञात बदमाशो ने धारदार हथियार चाकू से गले व पेट पर कई बार हमला किया और फरार हो गए। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पंहुचे परिजन व पुलिस ने पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वही इस घटना में पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच व तलाश में जुट गई है।
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ग्रेटर नोएडा ने बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद तीन अभियुक्तो का पता चला है और शुरुआती जांच में सामने आया है कि शेरू का इन तीनो के साथ कल किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और जब ये तीनो आज मिले तो फिर कहा सुनी हुई जिसमें शेरू ने एक को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद इन आरोपियो ने जानलेवा हमला किया और शेरू की मौत हो गई। पुलिस तीनो बदमाशो को जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का अनावरण करेगी।
Comments